सितार वादन से अभिभूत हुए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक

सितार वादन से अभिभूत हुए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक
सितार वादन से अभिभूत हुए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। स्पीक मैके नई दिल्ली ,संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के तत्वाधान से आयोजित सितार वादन कार्यक्रम आज चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के सभागार में आयोजित हुआ। प्रसिद्ध सितार वादक विदुषी डॉ. श्रावणी विश्वास ने आकर्षक सितार वादन कर अपनी अद्भुत संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस विशेष यादगार कार्यक्रम से छात्र छात्राओं को संगीत की दुनिया में एक अद्भुत यात्रा पर जाने का अवसर मिला। कार्यक्रम की शुरुआत में चित्रकूट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने आए हुए कलाकारों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विदुषी विश्वास जी ने सितार में राग नट भैरव में गत प्रस्तुत की तत्पश्चात इसी राग में एकताल निबद्ध द्रुत गत की प्रस्तुति दी। इसके बाद सारे जहां से अच्छा गीत की धुन और कुछ भजनों की प्रस्तुति दी साथ ही बच्चों से संगीत विषय पर वाद संवाद भी किया। तबला वादक के रूप में ज्ञान स्वरूप मुखर्जी और तानपुरा पर संगत यश सोनकर जीने की। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात प्रधानाचार्य जी द्वारा कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता विजय पांडेय ने किया। इस अवसर पर चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के शिक्षक राजपाल पुरस्कार से सम्मानित लालमन ,डॉ प्रदीप सिंह , वीरेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ आलोक शुक्ला ,तीरथ प्रसाद कुशवाहा , शंकर प्रसाद यादव, श्रीनिवास त्रिपाठी, फूलचंद चंद्रवंशी, विवेक तिवारी , सुनील शुक्ला , जयशंकर प्रसाद ओझा आदि शिक्षक मौजूद रहे।