सामान लेने निकल दो युवको को, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौके पर मौत
सामान लेने निकले दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर– एक की मौत, दूसरा घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
जहानाबाद, फतेहपुर । बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला सानी गढ़वा निवासी सत्यम उर्फ गोलू यादव (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विपिन निवासी बिंदकी घायल हो गया। दोनों युवक जहानाबाद–घाटमपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह की सजावट का काम कर रहे थे। आवश्यक सामान कम पड़ने पर वह बाइक से लेने निकले थे। लौटते समय जैसे ही मदर डेयरी के पास पहुंचे, सामने से आए तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। झटके से दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया जबकि विपिन को हल्की चोटें आई हैं। बेटे की मौत से पिता राकेश, मां सुषमा और भाई शिवम का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।