लोक जनशक्ति पार्टी भदोही ने धूम धाम से मनाया बिहार में NDA की जीत का जश्न

लोक जनशक्ति पार्टी भदोही ने धूम धाम से मनाया बिहार में NDA की जीत का जश्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोह l

लोक जनशक्ति पार्टी भदोही ने बिहार में NDA की जीत का जश्न कौलापुर के एक निजी प्रतिष्ठान पर केक काटकर मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश महासचिव/ भदोही प्रभारी कमल तिवारी रहे, विशिष्ट अतिथि धनंजय दुबे जी रहें, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष भदोही विकास दुबे ने किया,कमल तिवारी ने बताया बिहार की जनता ने NDA पर जो अभूतपूर्व विश्वास दिखाया है, वो जमीन पर दिख रहा था,कमल तिवारी ने बताया कि बिहार में पार्टी की ओर से ड्यूटी लगी थी, जनता का झुकाव और विश्वास NDA की ओर शुरू से था,बिहार में अब एक बार फिर से सुशासन की सरकार बनेगी, जिसमें हमारी पार्टी लोजपा अहम भूमिका में होंगी, पिछली बार विधानसभा में RJD की सीटे इसलिए बढ़ी थी, चिराग़ जी की नाराजगी से, इस बार पूरा NDA एक साथ मजबूती लड़ा और रिजल्ट एकतरफा NDA के पक्ष में आया, जीत के जश्न में में धनंजय दुबे,राहुल तिवारी, विवेक उपाध्याय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, शिवांश मिश्रा, धीरज चौबे, योगेश पाण्डेय, विपिन शुक्ला अभिषेक मिश्रा अविनाश पांडे, अरविंद मिश्रा, प्रिंस पाण्डेय, अंजनी कुमार तिवारी,नंदलाल दुबे, राहुल दुबे,आदि रहें