लापरवाही की भेंट चढ़ी रामपुर गौशाला, कई गोवंशो की मौत

लापरवाही की भेंट चढ़ी रामपुर गौशाला, कई गोवंशो की मौत

लापरवाही की भेंट चढ़ी रामपुर गोशाला, कई गोवंशो की मौत।

– भूख, प्यास और भीषण ठंड से मर रहे गोवंश

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र की रामपुर गोशाला इन दिनों बदहाली का दंश झेल रही है, गोवंशो के संरक्षण के लिए बनाई गई अस्थाई गोशाला खुद जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है, जहां पल रहे गोवंश पूरी तरह अब्यवस्थाओ का शिकार हो भूख प्यास से ब्याकुल होकर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं, जहां भीषण ठंड व भूख प्यास की वजह से बीमार होकर आये दिन गोवंशो की होने वाली मौत बिल्कुल आम बात हो गई है, इसके बावजूद भी जिम्मेदारों को न तो गोवंशो के संरक्षण व इलाज आदि की ब्यवस्था की कोई सुधि की है, और ना ही मृत गोवंशो को दफनाने की उन्हें फुर्सत है। जहां इलाज तो दूर की बात मृत गोवंश खुले आसमान के नीचे पड़े हैं।गोशाला में ब्याप्त अब्यवस्थाओ की कलई भास्कर की पड़ताल के दौरान खुल गई।  बीती दोपहर समाजसेवी प्रेमसागर मिश्रा गोशाला की पड़ताल के लिए पहुंचे, जहां ब्याप्त अनियमितताओं व अब्यवस्थाओ को देख वह स्तब्ध रह गये, बकौल समाजसेवी गोशाला में आधा दर्जन के करीब गोवंश मृत नज़र आ रहे थे, कई के नाक से खून निकल रहा था। कई इलाज के अभाव में तड़प रहे थे। गोशाला में बड़े बड़े बोर्ड तो लगे थे लेकिन न ही कोई केयरटेकर था और न ही कोई डॉक्टर। आश्चर्य ये था कि गौशाला में ही किसी ने मुर्गी पालन केंद्र खोल रखा थे। वहीं ना तो गोशाला में गोवंशो के उठने बैठने व उन्हें ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए जिम्मेदारो द्वारा किसी प्रकार का कोई समुचित प्रबंध किया गया था, और न ही उनके खाने पीने की कोई समुचित ब्यवस्था थी, अधिकांश गोवंश भूख प्यास से ब्याकुल होकर कंकाल में तब्दील हैं, जिनमे बहुत से गोवंशो की बीमारी की वजह से मौत भी हो चुकी है, उन्होंने कहा कि गोशाला के अंदर आये दिन गोवंशो की मौत होना आम बात है, गोशाला के बीमार गोवंशो के इलाज आदि की ब्यवस्था हो पाना तो दूर गोशाला के केयर टेकरो को गोशाला के अंदर मृत पड़े गोवंशो को दफनवाए जाने की भी फुर्सत नहीं है। गोशाला व उसके आसपास के स्थान की नियमित रूप से साफ सफाई भी नहीं कराई जाती है। समाजसेवी ने गोवंशो की आये दिन होने वाली मौत की असली वजह गोवंशो के इलाज के लिए तैनात पशु चिकित्सक के लम्बे समयांतराल से ड्यूटी से नदारद होना और बीमार गोवंशो के इलाज आदि की समुचित ब्यवस्था न होना बताया है। समाजसेवी प्रेमसागर मिश्रा ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में करके दोषी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। – क्या कहते हैं जिम्मेदा इस बाबत सीडीओ पवन कुमार ने बताया कि मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को भेजा था, दो गोवंश मृत मिले हैं जिनका समुचित अंतिम संस्कार कराया गया है अन्य बीमार गोवंशो का इलाज कराया जा रहा है। पूरे मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। जिनकी लापरवाही पाई जाएगी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अन्य गौशालाओं में भी मॉनिटरिंग की जा रही है।