राजकीय हाईस्कूल बड़ी मड़ैयन में करियर मेला सम्पन्न।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।समग्र शिक्षा के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के करियर जागरूकता हेतु करियर मेला का आयोजन राजकीय हाईस्कूल बड़ी मड़ैयन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मानिकपुर मु० जसीम ने बच्चों को करियर का चुनाव कर सफल होने के मूल मंत्र साझा किए इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को भी बताया कि जब व्यक्ति सफल होता है तो आलोचना करने वाले लोग भी सराहना करने लग जाते हैं, इसलिए यदि हमारा उद्देश्य सही है तो आलोचना से निराश नहीं होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि रविशंकर (जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट) ने करियर मेला और करियर हब की सार्थकता पर जोर दिया साथ ही विद्वान शिक्षक/ शिक्षिकाओं से बच्चों के उचित मार्गदर्शन की अपेक्षा की । छात्र- छात्राओं से संवाद के क्रम में राजकीय शिक्षक संघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष राम केश कुशवाहा ने विद्यार्थियों की करियर संबंधी जिज्ञासाओ को जाना और विभिन्न स्तरों पर कार्यरत शिक्षक बनने की योग्यताओं एवं प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की एवं करियर हब एवं पंख डायरियों का अवलोकन भी किया । अनिल कुमार ( प्रांतीय संयुक्त मंत्री) ने सरकारी नौकरियों के साथ -साथ गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को आजीविका के रूप में विकल्प के तौर पर अपनाने पर चर्चा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भैरों प्रसाद जी ने की एवं आए हुए अतिथिगणों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया इस दौरान डॉ संजय सिंह जिला चिकित्सालय चित्रकूट ,डॉ० प्रवीण सिंह शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा , राधे श्याम ग्राम प्रधान मडैयन , हिमांशू सिंह उपनिरीक्षक वन विभाग , शारदा प्रसाद गुप्ता प्रधानाचार्य रौली कल्याणपुर , सनत कुमार द्विवेदी प्रधानाचार्य सेमरिया चरणदासी, कमलेश प्रसाद प्रधानाचार्य बजरंग इंटर कॉलेज सपहा , नरेन्द्र कुमार मिश्र प्रधानाचार्य ददरी माफी , कैलाश चन्द्र शुक्ला (संरक्षक राजकीय शिक्षक संघ चित्रकूट ) एवं आरुषि यादव, रागिनी देवी,शिवांगी देवी ,शुभम पटेल ,जितेंद्र कुमार ,उमेश कुमार अनूपा देवी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहयोग विद्यालय नोडल शिक्षक अलख निरंजन ,विनय कुमार व विनोद कुमार ने किया ।