राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, कर्वी चित्रकूट में “तरंग – बाल न्याय हेतु विशेष दिवस कार्यक्रम” के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।तरंग – Conclave on Justice for Children” के अंतर्गत राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, कर्वी चित्रकूट में विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया,कार्यक्रम के अंतर्गत बालकों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सामूहिक नृत्य, झांकी/नाटक/स्किट एवं सामूहिक गीत प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया,सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, देशभक्ति एवं मनोरंजन से भरपूर प्रस्तुतियाँ दीं,नाटक एवं स्किट प्रतियोगिता में महान पुरुषों के जीवन से प्रेरित प्रसंगों का भावपूर्ण अभिनय प्रस्तुत किया गया,वहीं सामूहिक गीत प्रतियोगिता में बच्चों ने राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और बाल अधिकारों पर आधारित प्रेरणादायक गीतों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक अधीक्षक वीर सिंह ने की,इस अवसर पर सह-परिवीक्षा अधिकारी अंजना पोडवाल, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड अर्चना श्रीवास्तव एवं शिवशंकर त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने बालकों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन संगीत प्रशिक्षक मूलचंद द्वारा किया गया तथा उनके मार्गदर्शन में बालकों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दी।