यातायात माह में वाहनों की चेकिंग कर करीब 100 वाहनों का चालान किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के कोतवाली बदोसरांय के सामने प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्यार्थी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सालिक राय, सुरेश चंद्र, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी, उपनिरीक्षक विश्वनाथ आदि ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत करीब 100 दो पहिया चार पहिया वाहनों का चालान किया। सोमवार को कोतवाली बदोसरांय के सामने यातायात माह के अन्तर्गत अभियान चलाते हुए चार पहिया वाहन, ट्रक,ई रिक्शा और मोटर साइकिल आदि करीब 100 वाहनों का मोटर साइकिल चालकों के हेल्मेट न पहनने ट्रिपल सवारी करने पर चालान काटे गए।तथा वाहनों की तलाशी भी ली गई। चेकिंग अभियान से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में डर का माहौल दिखा।