मेला महोत्सव के अवसर पर विशाल दंगल/कुश्ती प्रतियोगिता में ख्याति प्राप्त पहलवानों की हुई कुश्तियां।
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। बाराबंकी। ब्लाक सिरौली गौसपुर के ग्राम मुश्कबाद में मेला महोत्सव के दौरान विशाल दंगल का आयोजन किया गया। मेला महोत्सव का शुभारंभ भाजपा नेता एवम पूर्व प्रमुख विवेकानंद पांडेय ने किया। इस अखिल भारतीय दंगल में लाडी बाबा अयोध्या, पहलवान लकी थापा नेपाल, भूरा पहलवान जम्मू कश्मीर,अनुज पहलवान मेरठ,मुशीर पहलवान सहारन पुर,कालू पहलवान राजस्थान के अलावा कई अन्य स्थानों से आए पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। मेला प्रबंधक एवम वीरेन्द्र स्वरूप पाण्डे मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनंत पांडेय द्वारा विजई पहलवानों को पुरुष्कृत किया गया। पहलवानों को बुलाने का जिम्मा संदीप वा लल्ला प्रधान कोटवा धाम ने लिया। इस अवसर पर राजू प्रधान,सुएब प्रधान गुड्डू महराज किशुंदासपुर सहित एरिया के बहुत लोग मौजूद रहे।