मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर चित्रकूट सत्र 2025 -26 एवं डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ जिला राजकीय पुस्तकालय में फीता काट कर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर चित्रकूट सत्र 2025 -26 एवं डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ जिला राजकीय पुस्तकालय में फीता काट कर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।विधायक मऊ/ मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी , मां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में आज मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर चित्रकूट सत्र 2025 -26 एवं डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ जिला राजकीय पुस्तकालय में फीता काट कर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। मां विधायक मऊ /मानिकपुर ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ जो हो रहा है वह जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से शुरू हुआ है जिसमें जनपद के गरीब बच्चों के लिए यह अभ्युदय कोचिंग सेंटर बरदान साबित होगा और वह विभिन्न ट्रेडों पर तैयारी करके बच्चे अच्छी नौकरी पर जाएंगे मैं जिलाधिकारी को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच से यह महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर का संचालन किया गया ताकि जो छात्र-छात्राएं पैसा लगाकर कोटा आदि जगहों पर तैयारी करने जाते थे उसमें बड़ी समस्याएं होती थी गरीब बच्चों के पढ़ाई के लिए यह सुविधा दी गई है उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग अपना समय खराब नहीं करेंगे समय निकल जाएगा तो आप लोग पछताएंगे इसका फायदा उठाकर जीवन को उज्जवल बनाएं जनपद क्षेत्र एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आज डिजिटल लाइब्रेरी एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है इसमें कुछ देर हुई है लेकिन आप लोगों के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करने हेतु सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया है जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए टेबलेट ऑनलाइन तैयारी हेतु स्थापित किया गया है इसके साथ ही बुक इशू रिटर्न मशीन एवं एलइडी डिस्पले भी लगाया गया है और अच्छी इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है, उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग नई टेक्नोलॉजी के साथ नेशनल स्तर पर पढ़ाई कर सकते हैं बहुत सारी टेक्नोलॉजी में सुधार आया है डिजिटल लाइब्रेरी में और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी कंपटीशन हमेशा रिलेटिव रहता है आपस में ऑनलाइन पढ़ाई को आदान-प्रदान करके अच्छी शिक्षा ग्रहण करें डिसिप्लिन बहुत महत्वपूर्ण होता है यहां पर जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी आपको शिक्षा दी जाएगी शिक्षा का अगर अच्छा फीडबैक रहा तो और ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, उन्होंने लाइब्रेरी संचालक एवं कोचिंग संचालक से कहा कि जो सुविधा विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण के लिए उपलब्ध कराई गई हैं उसकी जानकारी अच्छी तरह से विद्यार्थियों को दी जाए तथा उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जो सुविधाएं इंटरनेट आदि की आप लोगों को दी गई है उसका अच्छी तरह से इस्तेमाल करके तैयारी करें। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हो रहा है यह माननीय मुख्यमंत्री जी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है गरीब घर के बच्चे बाहर पढ़ाई नहीं कर पाते थे उनके हित के लिए यह है योजना शुरू की गई है माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जब सरकार वर्ष 2014 में बनी थी तो उन्होंने कहा था यह सरकार गरीबों की है और गरीबों के कल्याण के लिए ही कार्य करेगी, उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण करें अच्छी तैयारी करके आगे विभिन्न पदों पर जाकर नौकरी करें कंम्पटीशन करके आप अपने माता-पिता के आकांक्षाओं में खरे उतरे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए सुविधा मुगैया कराई गई है उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर एवं डिजिटल लाइब्रेरी में जो सुविधा हैं उसका आप लोग अधिक से अधिक लाभ उठाकर शिक्षा ग्रहण करें सोशल मीडिया पर समय बर्बाद ना करें जो आप लोगों की आकांक्षाएं हैं उनको हम लोग पूरा करेंगे कोई समस्या किताबों की है उसके लिए बताया जाए तत्काल व्यवस्था कराई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी में काफी सुविधाएं चित्रकूट जनपद में की गई है जो अन्य जनपदों पर नहीं है आप लोगों का यह अच्छा समय है अच्छी पढ़ाई करें कोई समस्या हो तो उसको बताया जाए निस्तारण कराया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी ने कोचिंग सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज से मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की निःशुल्क शुरुआत की जा रही है उन्होंने कहा कि कोविड काल के समय जो बच्चों को कोटा आदि जगहों पर समस्याएं हुई थी उसी को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय लिया की मंडल स्तर पर कोचिंग सेंटर की शुरुआत की जाए इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक जनपद पर कोचिंग सेंटर की शुरुआत करके नीट, यूपीएससी,जेईई, आदि विभिन्न तैयारी को लेकर शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में यहां पर छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया गया उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह डिजिटल लाइब्रेरी एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर की शुरुआत वरदान साबित होगी उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोगों को अच्छी सुविधाएं दी गई है अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण करके विभिन्न पदों पर जाकर सेवा का अवसर आपको मिले मेरी यही सभी को शुभकामनाएं है। कार्यक्रम का संचालन जिला राजकीय पुस्तकालय के प्रभारी प्रदीप नारायण शुक्ल द्वारा किया गया। छात्रा कोमल शिवहरे ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं छात्रा अनामिका द्विवेदी व, प्राची मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट व वैज अलंकरण किया गया। इसके पूर्व सभी अतिथियों ने डिजिटल लाइब्रेरी के संचालन एवं नीति आयोग द्वारा प्राप्त धनराशि से अभ्युदय कोचिंग संचालन हेतु बनाए गए भवन का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर सी पी पांडेय सहित लाइब्रेरी एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर के कर्मचारी निलेश कुमार, सत्येंद्र मिश्रा, दिव्यांशु रिछारिया , सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह तथा तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।