मां एक मार्गदर्शक संरक्षक और भावनात्मक सहारा

मां एक मार्गदर्शक संरक्षक और भावनात्मक सहारा

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौली गौसपुर क्षेत्र के सीता देवी पीजी कॉलेज पारिजात धाम बरौलिया में कॉलेज के संस्थापक अवधेश शुक्ला की माता सीता देवी की द्वितीय पूर्ण तिथि मनाई गई। आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संस्थापक श्री शुक्ल ने कहा कि संतानों के लिए मां का महत्व दुनिया में शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता। मां एक मार्गदर्शक संरक्षक और भावात्मक सहारा होती है। जो बच्चे के शारीरिक मानसिक और भावात्मक विकास करके जीवन को समाज परिवार राष्ट्र से जोड़ती है। मां ही है जो अपने बच्चों को जीवन के मूल्य सही गलत का अंतर सिखाती है । और उसके लक्षो को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। कॉलेज के निदेशक अभिषेक शुक्ला ने अपनी दादी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दादी के लाड प्यार और स्नेहा को साझा किया । कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ करुणेश तिवारी पंकज शुक्ला डॉ ओपी राव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ,गोकरन पांडेय,डाॅ पुष्पा शर्मा एंव विद्यालय का स्टाफ तथा छात्राएं मौजूद रहे।