महाकुंभ के लिए रवाना हुआ श्री महाकालेश्वर सेवा समिति का जत्था

निष्पक्ष जन अवलोकन

महाकुंभ के लिए रवाना हुआ श्री महाकालेश्वर सेवा समिति का जत्था

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी:-श्री महाकालेश्वर सेवा समिति बिल्सी के तत्वावधान में एक सुपर डीलक्स बस महाकुंभ स्नान व क्षेत्र के धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए रवाना हुई जिसमें समिति के उमेश वार्ष्णेय,मुन्ना बाबू वार्ष्णेय,कुलदीप वार्ष्णेय,सौरभ वार्ष्णेय,कुलदीप माथुर,गिरर्राज किशोर वार्ष्णेय,अनुज वार्ष्णेय आदि लोग विशेष रूप से सहयोगी रहे ।।