मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस आई आर अभियान की पारिजात सभागार सिरौलीगौसपुर में बैठक

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस आई आर अभियान की पारिजात सभागार सिरौलीगौसपुर में बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।तहसील में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के तहत सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में नायब तहसीलदार अन्नू सिंह और दिनेश पांडेय ने सभी बीएलओ, सुपरवाइजरों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची का सूक्ष्मता से सत्यापन सुनिश्चित करना था। नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची की गहन जांच की जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्तियों के नाम समय पर हटाए जाएं।नायब तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि आगामी निर्वाचन की तैयारियों को सुचारु बनाने के लिए सभी कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव होती है, और इसे शुद्ध, अद्यतन तथा त्रुटिरहित बनाना सभी का दायित्व है।प्रत्येक सुपरवाइजर को क्षेत्र में जाकर व्यक्तिगत सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। नायब तहसीलदार ने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने बताया कि बीएलओ, लेखपालों और कानूनगो की संयुक्त टीमों को क्षेत्रवार कार्य योजना सौंपी गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति की जानकारी दी और आवश्यक सुझाव भी साझा किए।