भदोही के सेमराध कल्पवास में 108 कन्याओं का विधि विधान से हुआ पूजन

भदोही के सेमराध कल्पवास में 108 कन्याओं का विधि विधान से हुआ पूजन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही जनपद के सेमराध नाथ में आयोजित कल्पवास में श्री शतचंडी महायज्ञ के आठवें दिन महंत करुणा शंकर दास जी के देखरेख में सोमवार को 108 कन्याओं के पूजन का भव्य और विशाल आयोजन किया गया। कन्या पूजन में श्री शत चंडी महायज्ञ के मुख्य यजमान कमलेश तिवारी और फौजदार यादव ने सपत्निक कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया और इसके पश्चात भोजन प्रसाद प्राप्त कराया तथा सभी कन्याओं को कॉपी पेन और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर महंत करुणा शंकर दास, कमलेश तिवारी, फौजदार यादव, संगमलाल मिश्रा, गुलाब यादव, दिनेश पाण्डेय, कृष्णजीत सिंह, लालमणि, श्यामधर और लालता प्रसाद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।