बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा का विशाल धरना प्रदर्शन , मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। आज 15 सितंबर, सोमवार को बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में एडवोकेट प्रखर पटेल, समाजसेवी मुकेश कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन व जिलाधिकारी चित्रकूट के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया प्रमुख मांगें: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुखमा खुर्द में डॉक्टर, स्टाफ व एक एम्बुलेंस की व्यवस्था। पशु चिकित्सालय रुखमा खुर्द की बिल्डिंग को ओवरहैंड कर शीघ्र चालू किया जाए। अन्ना जानवरों को गौशालाओं में बंद कर किसानों की फसल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पाठा क्षेत्र की सहकारी समितियों (बहिलपुरवा, मारकुंडी व सरैया) में यूरिया व डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता। भूस्खलन से प्रभावित देवांगना घाटी मार्ग से चट्टानें हटवाकर सुरक्षित मार्ग बनाया जाए, अन्यथा दुर्घटना का खतरा बना रहेगा। इस दौरान मौजूद रहे एड प्रखर पटेल, समाजसेवी मुकेश कुमार, अजय पटेल, मुकेश कुमार सिंह, मनोज पटेल, अरविंद सोनी, अरुण सेन, संदीप पटेल, विपिन, अरुण, जयकरन, प्रिन्स, आशुतोष, अंशू पाल, विकास, अर्जुन, दीपू, राजेन्द्र, सचिन, ऋषभ, सोनू, साहिल , अंगद यादव, अनुराग, युवराज, आलोक , अंकित, यशवंत, दिलीप, शिवविलास, अंकित पटेल, आशीष, रोहित, नाजिम खां, रज्जन, जाफर खां, सफीक खां एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।