बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बाल विवाह के खिलाफ शपथ कार्यक्रम का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज अहमद ने बताया कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई के साथ-साथ कानूनन दंडनीय अपराध है, जो बालिकाओं-चालकों की शिक्षा, स्वास्थय, पौषाण एवं मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर बढ़ाने वाला प्रमुख जोखिम कारक है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुदाय को बाल विवाह के दुष्परिणामों और कानूनी प्रावधानों के बारे में लगातार जागरुक किया जा रहा है। उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को "बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि वे बाल विवाह के विरुद्ध हर संभव प्रयास करेंगे और अपने परिवार, पड़ीस व समुदाय में किसी भी बाल विवाह को होने नहीं देंगे। संदिग्ध बाल विवाह की सूचना तत्काल पुलिस या चाइल्डलाइन 1098 पर देंगे। सभी बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा पोषण सुनिश्चित करने के लिए समाज में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। शपथ के साथ-साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों जानकारी भी दी गई। पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डॉ० सौरभ सक्सेना ने बताया कि आशा, एएनएम के माध्यम से कम उम्र में विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है। आयरन-फोलिक एसिड वितरण के दौरान भी विद्यालयों में बाल विवाह के दुष्परिणाम बताये जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार के लिए बाल विवाह की रोकथाम अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि कम उम में गर्भधारण से समयपूर्व प्रसव, अल्प बज़न शिशु, एनीमिया और मातृ/शिशु मृत्यु का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और यह आशा व्यक्त की कि जनपद ललितपुर शीघ्र ही "बाल विवाह मुक्त जनपद के लक्ष्य की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने पुनः आह्वान किया कि वे बाल विवाह जैसी कुप्रथा के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाएँ, ताकि प्रत्येक बालक-बालिका की सुरक्षित, स्वस्थ एवं सम्मानजनक बचपन मिल सके। कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वीरेन्द्र सिंह, अपर शोध अधिकारी अजय सागर, सुनौल कुमार, कनिष्ठ सहायक ललिता वर्मा, नेहा प्रजापति एवं सीएमओ कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।