बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । सिरौलीगौसपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय का बार एसोसिएशन ने स्वागत किया। इस अवसर पर कई अधिकारी मौजूद रहे। सिरौलीगौसपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष काशी प्रसाद द्विवेदी और महामंत्री राम हृदय यादव ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह गरिमा पंत भी इस मौके पर उपस्थित रहीं। स्वागत के उपरांत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे भी उनका सहयोग करते रहेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष काशी प्रसाद द्विवेदी ने स्वागत करते हुए कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नवनिर्वाचित कार्यकारिणी बनने के बाद पहली बार तहसील में आए हैं। उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया और अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।इस मौके पर सुषान्त द्विवेदी,काली प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।