बार एसोसिएशन की खागा इकाई का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
बार एसोसिएशन की खागा इकाई का हुआ शपथ ग्रहण समारोह जनपद न्यायाधीश ने दिलाई नई कार्यकारिणी को शपथ
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
खागा, फतेहपुर । बार एसोसिएशन तहसील इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भब्य शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल जज खागा ने शिरकत की।चुनाव प्रभारी राजा राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिवक्ताओं ने बार और बेंच के बीच बेहतर मधुर सम्बन्धों का संकल्प दोहराया, कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट का अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत करने के साथ किया। इस दौरान जिला जज सुधीर कुमार व सिविल जज जूनियर डिवीजन शुभ्र प्रकाश ने भी बारी बारी से न्यायिक प्रक्रिया से संबंधित विचार व्यक्त किये। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महामंत्री मलखान सिंह, कमल सिंह,अनिल सिंह,श्रीमती लोधी लक्ष्मी देवी,अंकित कुमार,शिखा गुप्ता,राम बहादुर सिंह,लक्ष्मीकांत द्विवेदी,संतोष कुमार शर्मा,बसंत लाल साहू,हेमराज सिंह,उमेश कुमार बाजपेई,चित्रसेन,पंकज कुमार,रोहित कुमार सहित अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर,हनुमान सिंह एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह,शकील सिद्दीकी,कुमार कपिल,प्रकाश अवस्थी,भूपाल सिंह,महफूजुल हसन,इकबाल उद्दीन,हरिशंकर सिंह,अनिल बाजपेई,नेम सिंह,वीरेंद्र सिंह तोमर,अर्जुन सिंह,जय नारायण सिंह,शिव मोहन, बाबूलाल,मोहम्मद यूसुफ, विनय सिंह,मूलचंद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र दिवाकर, सुमन सिंह,अखिलेश सिंह,भोले शुक्ला,अखिलेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बार एसोसिएशन में हर्ष एवं उल्लास का माहौल रहा। अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी से अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान, अधिवक्ता कल्याण और न्यायालयीय कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने के लिए नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की अपेक्षा किया। शपथ ग्रहण समारोह में जनपद के अनेक अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि समेत नगरीय गणमान्य जन व तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।