बरदरी साधन सहकारी समिति का पिलर छः माह के भीतर टूटा बी डी ओ ने कहा जांच कराई जाएगी
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।क्षेत्र पंचायत निधि से साधन सहकारी समिति बरदरी में मरम्मत कार्य कराए जाने की गुणवत्ता पर छः माह बाद ही सवाल उठने लगे हैं। क्षेत्र पंचायत निधि से लाखों रुपये की लागत बरदरी समिति का मरम्मत कार्य कराया गया था। मरम्मत कार्य के करीब छः माह बाद ही गेट का एक पिलर टूटने लगा है।समिति की जर्जर स्थिति को देखते हुए यह मरम्मत कार्य कराया गया था। इसमें बाउंड्री वॉल, मुख्य गेट और भवन की रंगाई-पुताई शामिल थी। कार्य पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे।किसानों के वाहन और खाद लाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही के बावजूद, गेट के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई। इसे कथित तौर पर घटिया सामग्री से बनाया गया, जिसके कारण यह जल्द ही पिलर टूटने लगा।लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद, समिति की स्थिति फिर से खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। इस मरम्मत कार्य के भुगतान क्षेत्र पंचायत से किये जाने की जानकारी दो मई को ई-स्वराज पोर्टल पर भी उपलब्ध है। नियमानुसार, कार्य शुरू होने पर खंड विकास अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण के अवर अभियंता और विभाग के अन्य अधिकारियों को इसका निरीक्षण करना होता है। हालांकि, आरोप है कि ये निरीक्षण केवल कागजों और फोटोग्राफ तक ही सीमित रहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कार्यों में गुणवत्ता की कमी देखी जाती है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और यदि गेट का पिलर टूटा पाया गया तो उसकी मरम्मत करवाई जाएगी।