फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आज शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में विद्यार्थियों और अभिभावकों को पीरियॉडिक टेस्ट चार की उत्तर पुस्तिकाएँ दिखाई गईं और उनकी शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं को शिक्षा में अहम योगदान के लिए अभिभावकों द्वारा सुसंगत दिनचर्या अपनाने, बच्चे के साथ संवाद करने और उनकी तत्परता बरतने को भी कहा गया। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह एकेडमिक हेड सीके शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर राखी गुप्ता, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूमा सक्सेना, अंशु वाष्र्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी, रवीना, अमन सिंह, दीक्षा वाष्र्णेय, नाहिद सैफी आदि मौजूद रहे।