प्रभारी मंत्री जनपद चित्रकूट / राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, विभाग उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।

प्रभारी मंत्री जनपद चित्रकूट /  राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, विभाग उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।प्रभारी मंत्री जनपद चित्रकूट / राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में व विधायक मऊ/ मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मां अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, मां अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/चित्रकूट पंकज अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । प्रभारी मंत्री ने म सूर्याधर योजना, सोलर स्ट्रीट लाइन, एकीकृत बागवानी, पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन के कार्यों, सड़कों के निर्माण, पर्यटन विकास कार्य, विद्युत आपूर्ति, गौशालाओं का संचालन, स्वास्थ्य सुविधाएं, वन विभाग, मत्स्य संपदा योजना, पोषाहार वितरण, प्रोजेक्ट अलंकार, व्यावसायिक शिक्षा, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु बालिका योजना, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि आज बड़े हर्ष का दिन है आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है जो प्रदेश देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कहा की समीक्षा बैठक में आप सभी लोगों ने अपने वक्तव्य दिए कहां की पिछली बैठक की कार्यवाहियों पर भी चर्चा हुई, कहां की कोई भी कमियां नहीं होनी चाहिए । उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, और मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि कोई कमी नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सड़क एवं अन्य संबंधित विभाग अपना कार्य सही से करें कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी लाभार्थी को लाभ मिले उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर किसान की कोई कार्य न रूकने पाए । उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी आप लोगों के सहयोग से कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि गरीबों को मदद मिलनी चाहिए कहा कि गलत कार्य करने पर सरकार द्वारा किसी को बक्सा नहीं जाता है ।उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर से 2 अक्टूबर तक माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन का पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसमें सभी विभागों का सहयोग रहना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि जितने भी ग्राम पंचायतें हैं उसमें सामुदायिक शौचालय शत प्रतिशत खुलना चाहिए कोई भी शौचालय बंद नहीं रहने चाहिए। देवांगन से पटेल तिराहा तक रोड चौड़ीकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा कारण जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने कहा कि मार्च 2026 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा ।उन्होंने जिला दिव्यांग अधिकारी से कहा कि कोई भी दिव्यांग जनपद में छूटने न पाए उन्हें आवश्यक लाभ दिया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग के दो बिन्दुओं यथा अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था पर समीक्षा शासन स्तर पर की जाती है, प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था सरकार की मंशा के अनुरूप दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मां प्रभारी मंत्री जी सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मां प्रभारी मंत्री जी द्वारा जो दिशा निर्देश दिये गये है उसका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः पालन कराकर जनपद के विकास कार्यों को तेजी से कराया जाएगा। माननीय मंत्री जी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय कर्वी द्वारा संजना, अनीता देवी, आंचल पांडे, अंजना देवी, कोमल सिंह, वंदना यादव, अनिल कुमार, आकृति पांडे आदि 30 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा लालमणि, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना के अंतर्गत 2 लाख, कंचन, दूध बाबू , राम करण को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत 25 -25 हजार रुपया का एफडी दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार, परियोजना निदेशक सतपाल यादव, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार,जिला महामंत्री भाजपा सुरेश अनुरागी,जिला मंत्री आलोक पाण्डेय, रवि गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।