परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवक्ता पर कड़े निर्देश बच्चो का शत प्रतिशत निपुण असेसमेंट

परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवक्ता पर कड़े निर्देश बच्चो का शत प्रतिशत निपुण असेसमेंट

परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता पर कड़े निर्देश

– बच्चों का शत-प्रतिशत निपुण असेसमेंट हर माह हो : सीडीओ

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए गठित टास्क फोर्स की जनपद स्तरीय बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प सहित सभी शैक्षिक बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई।सीडीओ ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में कायाकल्प से जुड़े पैरामीटर शेष हैं, उन्हें तत्काल पूरा कर संतृप्ति सुनिश्चित की जाए। जर्जर घोषित विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का शत-प्रतिशत निपुण असेसमेंट हर माह कराया जाए और रिपोर्ट सुनिश्चित हो। उन्होंने विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए कॉलिंग रजिस्टर बनाने, कक्षावार पठन-पाठन शेड्यूल चस्पा करने और सिलेबस की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। निरीक्षण में शिक्षण व्यवस्था व कक्षाओं की स्थिति अनिवार्य रूप से जांची जाएगी। सीडीओ पवन कुमार ने स्पष्ट कहा विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि खेल मद से प्राप्त धनराशि से शत-प्रतिशत खेल सामग्री खरीदी जाए और बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, जिला विकास अधिकारी, डीपीओ, बीएसए, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, समाज कल्याण अधिकारी, सभी बीडीओ व खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।