न्याय पंचायत मरकामऊ व किन्तूर में लगी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।शासन की मंशानुसार स्थानीय विकास खंण्ड की ग्राम पंचायत किन्तूर न्याय पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय किन्तूर में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सर्ब प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अकरम अंसारी रहे। चौपाल में छात्र छात्राओं की उपस्थिति, निपुण लक्ष्य ,जीवन में शिक्षा के दीर्घकालिक प्रभाव बाल वाटिका संचालन प्रिंट रिच सामग्री , गणित किट, स्मार्ट क्लास आदि के बारे में नोडल संकुल उदय प्रताप सिंह के द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।साथ ही डी बी टी द्वारा प्राप्त धनराशि के उपभोग गणवेश क्रय बस्ता क्रय के लिए कहा गया।इस अवसर पर अफसर अब्बास चन्द्रेश वर्मा,अर्पणा श्रीवास्तव मोहम्मद कमाल,, अनुभव वर्मा,व अभिभावक मौजूद रहे।दूसरी चौपाल न्याय पंचायत मरकामऊ के के कम्पोजिट विद्यालय में हुई जिसमें ग्राम प्रधान रेखा गुप्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संयोजन नोडल अधिकारी शिक्षक संकुल अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया। अभिषेक तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं को प्रकाशित करना है।एक एक प्रतिभावान छात्र एंव अभिभावकों को सम्मानित किया गया।शिक्षक नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि समय समय पर विभाग द्वारा ऐसे आयोजनों से छात्र एवं अभिभावकों की रुचि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में निरंतर बढ रही है।एंव सकारात्मक दृष्टिकोण बन रहा है।इस मौके पर श्याम जी, दिलीप तिवारी, सोनेलाल विश्वकर्मा रामकृपाल रीना देवी अमित वर्मा मोहम्मद आरिफ अंकित शुक्ला राजनरायन तिवारी रविंद्र गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।