शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से वार्ता, समाधान का आश्वासन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
विजयराम जायसवाल।
फतेहपुर (बाराबंकी)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक से भेंट कर शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
वार्ता के दौरान वरिष्ठता निर्धारण, विद्यालयों में एमडीएम कन्वर्जन कास्ट की समय पर उपलब्धता, विद्यालयों में समाचार पत्र क्रय हेतु दिशा-निर्देश, अवशेष चयन वेतनमान, 20 प्रतिशत शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति संबंधी विभागीय तैयारियां, समय पर मातृत्व अवकाश एवं पाल्य देखभाल अवकाश की स्वीकृति, तथा इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रकरण में न्यायालय जा रहे शिक्षकों के लिए विभागीय पक्ष जैसे बिंदुओं पर गंभीर चर्चा हुई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलामंत्री उमानाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी जयकुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।