लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ल इंटरनेशनल स्कूल का नींव पूजन एवं सुंदरकांड पाठ
निष्पक्ष जन अवलोकन।
विजयराम जायसवाल।
फतेहपुर (बाराबंकी)। स्थानीय लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ल इंटरनेशनल स्कूल का नींव पूजन एवं भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परम पूज्य आलोकानंद व्यास जी महाराज के मुखारबिंदु से अमृतवाणी की वर्षा हुई।
इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक विनय शुक्ल, अध्यक्ष उदय शुक्ल एवं प्रबंधक तरुण शुक्ल द्वारा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं पत्रकारों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, जिला पंचायत सदस्य हंसराज वर्मा, निर्मला देवी कॉलेज डफ्फरपुर निंदूरा के प्रबंधक डॉ. रामकुमार गिरी, साईं डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विपिन सिंह राठौर सहित अनेक महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रवक्ता, पत्रकार, अभिभावक एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।