दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का एसपी ने किया समापन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। विशिष्ट गुरूकुलम राजापुर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन एसपी अरूण कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 220 अंक प्राप्त कर रामनगर ब्लाक प्रथम स्थान, 143 अंक प्राप्त कर पहाडी द्वितीय तथा 139 अंक प्राप्त कर कर्वी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता चैम्पियन खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह का शुभारम्भ एसपी अरूण कुमार सिंह, एसडीएम मऊ राम ऋषि रमन, एसडीएम राजापुर फूलचन्द्र तथा बीएसए बीके शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसपी ने प्रतिभागी बच्चों से कहा कि जितना जरूरी पढाई लिखाई का है उससे कहीं ज्यादा खेलकूद आवश्यक है। खेलकूद शिक्षा की शोभा बढाते हैं। खेलो के प्रति निश्चित रूप से रूझान बढाना होगा। एसपी ने कहा कि पुलिस के प्रति समाज की जैसी भी धारणा हो लेकिन जिस तरह चरित्र का सत्यापन पुलिस करती है उसी तरह मूल्यांकन का अधिकार सिर्फ गुरूजनों के पास है। खेल शिक्षा का अनिवार्य अंग है लेकिन धीरे धीरे विद्यालयों में इसकी महत्ता घटती जा रही है। शिक्षक बच्चों को खेल के प्रति रूचि बढाने का प्रयास करें। शिक्षक नेताओं को शिक्षा के प्रति सोचना चाहिए। बीएसएए बीके शर्मा ने कहा कि उन्होंने कई जनपदों में आयोजन देखा। लेकिन ऐसा ऐतिहासिक आयोजन पहले नही देखा। अन्य जनपदों के आयोजन तथा चित्रकूट के आयोजन में जमीन आसमान का अंतर है। जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षक हित के साथ साथ छात्र हित का भी सहयोगात्मक कार्य हो रहा है। जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, व्यायाम शिक्षकों के समर्पण सहयोग तथा मेहनत के कारण ऐतिहासिक क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। दो दिन तक सभी बच्चों व शिक्षकों ने कडी मेहनत कर इस अयोजन को ऐतिहासिक बनाया। सभी अतिथियों व बच्चों व शिक्षकों का आभार प्रदर्शन रैली के संयोजक खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर एनपी सिंह ने जताया। ब्लाक रामनगर के बच्चों द्वारा पीटी प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में शनि कुमार ब्लाक चित्रकूट तथा शुभम मानिकपुर संयुक्त रूप चैम्पियन रहे। रामनगर ब्लाक 220 प्राप्त कर प्रथम स्थान, 143 अंक प्राप्त कर पहाडी द्वितीय तथा 139 अंक प्राप्त कर्वी ब्लाक तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्रों व चैम्पियन खिलाडियों को एसपी व अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस मौके पर वित्त एवं लेखाधिकारी वेद प्रकाश सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर एनपी सिंह , पहाड़ी राजेश कुमार, मऊ केडी पाण्डेय, कर्वी शंशाक शेखर, नगर प्रवीण दीक्षित, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय, जिला मंत्री श्रीनारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, सयुक्त मंत्री आराधना सिंह, कोषाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, जिला सचेतक अशोक त्रिपाठी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शहनाज बानो, संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष अजीत पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय, मंत्री अमित यादव, रामनगर ब्लाक अध्यक्ष शिवभूषण त्रिपाठी, मंत्री व्यास नारायण त्रिपाठी, ब्लाक कर्वी अध्यक्ष देव यादव, मंत्री मनीष शुक्ला, नगर अध्यक्ष कर्वी वन्दना यादव, अभिषेक पाण्डेय मानिकपुर, जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद शुक्ला, अशोक त्रिपाठी, विजय शुक्ला, शिक्षक रामभूषण पाण्डेय, कुलदीप कुमार, विराग, बिहारीलाल, छोटा प्रसाद, बृजेश, अभिषेक, अखिलेश, अन्नत कुमार, हिमांशू , मनीष दूबे, फूलचंद्र, अजय, दुर्गेश, श्रीकान्त, अमित, वागीश, शंकर लाल, पियूष, समयलाल, इन्द्रसेन यादव, ज्ञानचन्द्र, श्रीकेशन, श्यामसुंदर यादव सहित जिला ब्लाक शिक्षक दयानन्द एवं सभी ब्लाक व्यायाम शिक्षक और छात्र-छात्राऐ मौजूद रही फोटो - चैम्पियन रामनगर को ट्राफी देते एसपी का स्वागत करते बीएसए