दिव्यांग उपकरण पाकर खिले मासूमों के चेहरे

दिव्यांग उपकरण पाकर खिले मासूमों के चेहरे

दिव्यांग उपकरण पाकर खिले मासूमो के चेहरे

 खागा विधायिका कृष्णा पासवान व आदित्य त्रिवेदी ने बांटे उपकरण

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

विजयीपुर, फतेहपुर । समग्र शिक्षा फतेहपुर एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त सहयोग से विजयीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण कैंप आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खागा विधायिका कृष्णा पासवान रहीं, जबकि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। एलिम्को द्वारा पूर्व चयनित बच्चों को विभिन्न उपकरण प्रदान किए गए। विजयीपुर ब्लॉक के साथ धाता, असोथर, हथगाँव व ऐरायाँ के दिव्यांग बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। कैंप में समग्र शिक्षा के अंतर्गत 118 तथा पीएम श्री विद्यालयों के 6 बच्चों को लाभ मिला। इनमें ब्रेल किट 6, हियरिंग एड 20, सीपी चेयर 1, रोलेटर 1, स्मार्ट केन 2, टीएलएम किट 73, ट्राई साइकिल 3 व व्हीलचेयर 25 शामिल रहीं। वहीं पीएम श्री विद्यालयों के लिए ब्रेल किट 1, टीएलएम किट 4 व व्हीलचेयर 1 वितरित की गई। आदित्य त्रिवेदी ने अभिभावकों से उपकरणों के नियमित उपयोग और बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। जिला समन्वयक अरुण मिश्रा ने उपकरणों के रखरखाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में बीईओ रजनीश श्रीवास्तव, एलिम्को विशेषज्ञ अविनाश कुमार, विकास कुमार सहित स्पेशल एजुकेटर व अभिभावक उपस्थित रहे।