थाना मऊ पुलिस टीम ने जान से मारने की नियत से अवैध तमंचा से फायर करने वाले आरोपी अभियुक्त को अवैध तमंचा( चैम्बर में फंसे कारतूस) के साथ किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली के पर्यवेक्षण में थाना मऊ पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर करने वाले आरोपी अभियुक्त को अवैध तमंचा( चैम्बर में फंसे कारतूस) के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास का विवरण- 1. मु0अ0सं0 12/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 2. मु0अ0सं0 13/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 3. मु0अ0सं0 166/25 धारा 106(1),281 बीएनएस एक्ट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 4. मु0अ0सं0 284/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मऊ जनपद चित्रकूट बरामदगी- 1. 01 अदद तमंचा 315 बोर 2. चैम्बर में फंसा हुआ कारतूस संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 08.09.025 को वादी कमलेश सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह ग्राम खण्डेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट ने समय 8.30 बजे रात्रि में थाना मऊ पर सूचना दी कि उनका भाई शिवलखन सिंह जो दिव्यांग है, पुराने घर पर था कि अभय पटेल पुत्र प्रदीप पटेल निवासी नादिन कुर्मियान थाना राजापुर चित्रकूट आया और जान से मारने की नियत से अवैध तमंचा से उनके भाई के ऊपर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया और जब अभय भाग रहा था तभी परिवारीजनों ने उसे तमंचा सहित पकड़ लिया । सूचना पाकर चौकी प्रभारी खण्डेहा अनिल कुमार व उनकी टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्त अभय उपरोक्त को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में मु0अ0सं0 284/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 1.चौकी प्रभारी खण्डेहा उ0नि0 अनिल कुमार 2.आरक्षी नंन्दलाल