थाना पहाड़ी पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना कारित करने वाले के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल के पर्यवेक्षण में थाना पहाड़ी पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना कारित करने के आरोपी अभियुक्त को लूट के मोबाइल फोन,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम पता का विवरण- राहुल यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी कस्बा व थाना कमासिन जनपद बांदा बरामदगी- 1. लूट का 01 अदद मोबाइल फोन 2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल गिरफ्तारी का स्थान/दिनाँक/समय- बछरन मोड़ के पास,12.09.025,13.30 बजे संक्षिप्त विवरण- दिनांक 11/09/2025 वादी रामचरन पुत्र कल्लू उर्फ रामआसरे निवासी ग्राम अशोह थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट द्वारा थाना पहाड़ी पर सूचना दी गयी कि दोपहर समय लगभग 3:40 वह कर्वी राजापुर रोड़ पर ग्राम अशोह मोड़ के पास खड़ा था तभी कर्वी की तरफ से राइडर गाड़ी में दो अज्ञात व्यक्ति आये और जेब में पड़ा मोबाइल छीनकर पहाड़ी की ओर भाग गये। इस सूचना पर थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 162/25 धारा 309 (4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष पहाड़ी को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज दिनाँक 12.09.025 को थाना पहाड़ी पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनाँक 11.09.025 को अशोह मोड के पास जो दो व्यक्ति मोबाइल छीने है उसमें से एक व्यक्ति बछरन मोड़ के पास बैठा है, कही जाने की फिराक में है इस सूचना पर थाना पहाड़ी पुलिस टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुँचकर घेरघार कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम राहुल यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी कस्बा व थाना कमासिन जनपद बांदा बताया कि जामा तलाशी से पहने लोवर की दाहिनी जेब से एक अदद मोबाइल vivo कम्पनी एक अदद गाड़ी राइडर काले रंग की जिसका इंजन नम्बर व चेचिस नंबर दोनों घिसे हुए है तथा गाड़ी में नम्बर प्लेट भी नहीं है, कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि साहब हम लोगों ने इसी मोटर साइकिल से कल असोह मोड़ के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल छीना था यह वही मोबाइल है मौके पर वादी मुकदमा को जरिये फोन मौके पर बुलाया जो मौके पर आया जिसने उक्त अभियुक्त की पहचान करते हुए बताया कि साहब यह वही व्यक्ति है जिसने कल मेरा मोबाइल छीना था तथा यह जो मोबाइल बरामद हुआ है यह मेरा मोबाइल है इसके साथ एक व्यक्ति और था जिसके सम्बन्ध में अभि० उपरोक्त से कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब मेरे साथ जो व्यक्ति था वह मेरे ही गांव का था उसका नाम राजेन्द्र पुत्र मुन्ना यादव निवासी ग्राम व थाना कमासिन जिला बांदा है हम लोग मिलकर चोरी व लूट की घटनाएं कारित करते है। गाड़ी से सम्बन्धित कागजात मागें गये तो वह नहीं दिखा सका,प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम- 1.उ0नि0 सत्यनारायण सिंह 2 का0 शुभम द्विवेदी 3 का० हरिशरण