तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में एस आई आर कार्यों की समीक्षा बैठक

तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में एस आई आर कार्यों की समीक्षा बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता एंव तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के संयोजन में एस आई आर कार्य की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एस डी एम रामसनेही घाट अनुराग सिंह नायब तहसीलदार,सुपर वाइजर आदि के साथ हुई बैठक में एस आई आर कार्य की समीक्षा की गई एंव कार्य में और तेजी लाकर समय से एस आई आर कार्य पूर्ण करने पर विचार विमर्श किया गया मतदाता सूची मैपिंग प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता,बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा,नायब तहसीलदार अन्नू सिंह व सुपर वाइजर शुभेन्द्र अवस्थी आदि मौजूद रहे।इसी क्रम में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, लेखपाल आनन्द कुमार यादव आदि के साथ सरयू नदी के उत्तरी झोर के बूथ संख्या 397,398,399,पारा व बूथ संख्या 400 बेहटा तथा बूथ संख्या 401,402,मांझाराय पुर का निरीक्षण किया जंहा सुपर वाइजर आनन्द कुमार यादव द्वारा एस आई आर कार्य के लिए ग्रामीणों को लगातार जागरुक कर शत प्रतिशत एस आई आर कार्य पूर्ण करने के लिए बी एल ओ आदि के साथ घर घर जाकर फार्म भरने तथा आनलाइन फीडिंग कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैदनपुर में सुबह 7 बजे से ही पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा खिदरापुर इत्यादि बूथों पर सुपरवाइजर,बी एल ओ व उनके सहयोगियों द्वारा एस आई आर फार्म भरने उनके फीडिंग का काम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा,ने पंचायत भवन में चल रहे एस आई आर कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रियाज मशूद,अमर सिंह आदि ग्रामीणों के फार्म भरवाने एंव आनलाइन फीडिंग करवाते दिखे।इस मौके पर भाजपा नेता उमेश कुमार निगम ने भी ग्रामीणों के एस आई आर फार्म भरवाने आन लाइन फीडिंग करवाने में सहयोग किया।कस्बा बदोसरांय मे ग्राम प्रधान निसार मेंहदी के साथ सहायक अध्यापक अभिषेक सिंह, सुपरवाइजर शुभेन्द्र अवस्थी ने गांव के मोहल्लों में डुग्गी मुनादी एंव ध्वनि यन्त्र से प्रचार प्रसार कर एस आई आर कार्य की अन्तिम तिथि से पूर्व ही एस आई आर फार्म भरने व आन लाइन करवाने की अपील करते हुए सुने गये।