डीएम के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर अभियान को गति देने घर-घर पहुंचे अधिकारी माता बहने बुजुर्ग सभी मतदाताओं से किया संवाद पीए सिस्टम से लोगों को बताया एसआईआर का महत्व
बूथों पर जाकर परखा बीएलओ का कार्य, शिफ्टेड, डेड और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची तैयार करने के दिये निर्देश __________________ कम प्रगति वाले बूथों पर लगाये अतिरिक्त कर्मी, घर-घर जाकर फार्म भरवाने के दिये निर्देश -----------------------------------------------------
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के निर्देशन में जनपद में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान ने सोमवार दोपहर 2 बजे तक 70.52 प्रतिशत प्रगति हासिल कर ली है। अभियान को और गति देने के लिए सोमवार को जिले के आला अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा कराने के लिए जागरुक किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शहर के कई बूथों पर जाकरण बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की और गली-गली भ्रमण कर मतदाताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पीए सिस्टम के माध्यम से मतदाताओं से संवाद किया, फार्म भरकर जमा करने की अपील की ओर फार्म भरने में आ रही कठिनाईयों का समाधान कराते हुए कुछ फार्म मौके पर भी भरवाए। उन्होंने घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से बात की, माता, बहने व बुजुर्गों को एसआईआर का महत्व समझाया और अपील की कि वे अपने साथ-साथ आस पड़ोस के मतदाताओं को भी जागरुक करें। अधिकारियों ने पोलिंग बूथों पर एसआईआर कार्य की समीक्षा करते हुए बीएलओ को निर्देश दिये कि मृत, शिफ्टिेड व डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हांकन कर उन्हें अलग कर लें, इससे आपका काम आसान हो जाएगा और प्रत्येक फार्म पर कारण लिखते हुए हस्ताक्षर कर जमा करवा दें और तहसील स्तर से उसका अपडेट भी लेते रहें। इसके साथ ही उन्होंने कम प्रगति वाले बूथों पर कार्मिकों की संख्या बढ़ाते हुए घर-घर जाकर फार्म भरवाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। चौकाबाग स्थित बिस्टोरिया अकेडमी में बीएलओ के द्वारा बताया गया कि बूथ सं0-413 पर 625 और बूथ सं0-412 पर 575 फार्म वितरित किये गए हैं, जिनमें से कुछ फार्म अभी आने बाकी है। एम्ब्रोसिया कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र की प्रगति 28 प्रतिशत रही, जिसका कारण डुप्लीकेशी बताया गया, मौके पर कॉलोनी के प्रत्येक घर पर दस्तक देकर अधिकारियों ने मतदाताओं से फीडबैक लिया और आज ही फार्म भरकर जमा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से भी आह्वान किया कि वे अपने स्तर से भी मतदाताओं को जागरुक करें। उ0प्रा0 विद्यालय चण्डीमाता मंदिर में 1000 में से 466 फार्म जमा बताए गए, नेशनल कॉन्वेट स्कूल में बूथ सं0-464 पर 1134 में से 960 फार्म भराये गए हैं, वहीं लिटिल फ्लॉवर स्कूल में 27 प्रतिशत प्रगति बतायी गई, जो सबसे कम है, इस पर अधिकारियों ने बीएलओ से कारण पूछते हुए अतिरिक्त कार्मिकों को तैनात किया और 3 दिवस में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। नई बस्ती क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कुछ मतदाताओं ने फार्म भरने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया तो मौके पर ही उनका फार्म भरवाया गया, साथ ही मॉ शारदा इण्टर कॉलेज में निरीक्षण के दौरान बताया गया कि बूथ सं0-461 पर 1164 में से 520 फार्म जमा हैं और बूथ सं0-460 पर 1292 में से 700 फार्म जमा बताएं गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र, कर निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे। -----------------------------------------------------