जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी ने मिजिल्स रूबेला, डीपीटी, एच एम आई एस,आशा चयन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया, टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रसव इकाइयों पर उपलब्ध संसाधन, एफ आर यू, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं उपचार, प्रसव लाभार्थियों का भुगतान, मंत्रा एप, यूपी हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ मृत्यु, ई- संजीवनी, वीएच एस एन डी सत्र आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि आकांक्षी जनपद चित्रकूट के अंतर्गत आकांक्षी ब्लाक रामनगर है जिसमें माह अगस्त में पंजीकरण के सापेक्ष डिलीवरी बहुत कम हुई है यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जाए, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण से जो बच्चे छूट गए हैं उनका शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए डब्लू एच ओ से कहा कि जो छूटे हुए बच्चों की सूची है उनको प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिन बच्चों का बिना टीकाकरण के मृत्यु हुई है वहां के संबंधित एएनएम व आशा की जिम्मेदारी तय की जाए और यह सुनिश्चित कराया जाए की कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण भी कराया जाए जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि विद्यालयों से प्रधानाचार्यो से जानकारी की जाए कि विद्यालय के सभी बच्चों को टीका लगा है या नहीं सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आशाओं का चयन पूरा कराएं नोडल अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जो आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद पाए गए हैं उन संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जहां पर जो कमियां पाई गई है उसको ठीक कराया जाए तथा अगली बैठक में कितनी ओपीडी होती है जिसमें कितने मरीज ठीक होते हैं इसकी भी सूचना रखी जाए, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों से कहा कि लैप्रोसी केस डिडक्शन कैंपेन कराए जाने का माइक्रोप्लान तैयार कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करके कराया जाए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जो बाल पेंटिंग कराई जानी है उसको सही तरीके से कराकर फोटोग्राफ्स भी रखा जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कराया जाए एएनएम व आशाओं को गुणवत्ता परख प्रशिक्षण दिया जाए, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जो विद्यालयों पर कार्यक्रम कराया जाना है उसकी समीक्षा करें तथा जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी शामिल किया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जो आडिट आपत्तियां थी उसकी निस्तारण आख्या को दिखाया जाए जो चिकित्सक व फार्मासिस्ट त्यागपत्र दिया है उनकी जगह भर्ती कराया जाए जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शिवरामपुर व पहाड़ी से कहा कि अल्ट्रासाउंड के लिए जो मरीज आते हैं उनको जिला अस्पताल, राजापुर तथा मानिकपुर में भेज कर कराया जाए उन्होंने आरबीएसके की टीम को निर्देश दिए कि विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है उसको शत प्रतिशत कराया जाए इसकी मॉनिटरिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी भी करें। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि जो जनपद चित्रकूट के मूल निवासी हैं वह अपने घरों पर सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल की स्थापना कराएं ताकि आपको विद्युत बिल से निजात मिल सके उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार,डॉ एम के जतारया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ पी भास्कर, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।