जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस 41 शिकायती प्रार्थना पत्र आये 20निस्तारित
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सम्पूर्ण समाधान दिवस सिरौलीगौसपुर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता एंव तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा की संयोजन में हुआ। जिसमें कुल 41 शिकायती प्रार्थना पत्र आये 20 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शनिवार को तहसील के पारिजात सभागार में जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय,ए सी एम ओ सुरेश कुमार रावत, उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह आदि ने मनोयोग पूर्वक सुनकर सम्बंधित विभागाध्यक्षों को शिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। द्वारिका प्रसाद पूर्व प्रधान डूंडी ने 2003 की वोटर लिस्ट का पेज नम्बर 15 आनलाइन न होने से मतगणना प्रपत्र फार्म के मैपिंग में हो रही दिक्कत के बाबत डी एम के समक्ष फरियाद रखी शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी ने विजली का विल अधिक बनाने का आरोप लगाया जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कार्यवाही के निर्देश दिए।दिब्याग सरोज ने रुकी हुई पेंशन दिलवाने की गुहार लगाई। रामपुर भवानी पुर के एक दर्जन ग्रामीणों ने वोटर वोटर लिस्ट पेज 15 व 23 ,24 आनलाइन न होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मोहम्मद शुऐब ग्रामीण मौजूद रहे।कृण्णा निवासिनी पीठापुर ने विद्युत का विल अधिक भेजा गया है। शहरों की भांति विल सही करवाने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता पूर्वक सुनकर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रामनगर को विल सही करने के सख्त निर्देश दिए समाधान दिवस के दौरान कई व्यक्तिगत मामलो का मौके पर ही निस्तारण किया गया इनमें खतौनी मे अशर्फी लाल के दोहरे नाम को संशोधित किया गया,24 वर्षीय बेनीराम को खतौनी मे नाबालिग से बालिक दर्ज करना शामिल है रामसेवक को मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनाकर प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने एस आई आर कार्य तेजी के साथ करने वाले कर्मचारी व सहयोगियों के साथ आभार जताते हुए कहा कि मैपिंग कार्य पूर्ण करें।दिवस में जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत,अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दीपक चौधरी, संजीव कुमार गुप्ता,बी डी ओ रामनगर जितेन्द्र कुमार,बी डी ओ दरियाबाद,पूरेडलई,थाना प्रभारी टिकैत नगर, दरिया बाद,बदोसरांय,जल निगम,आर ई एस,गन्ना विभाग,कृर्षि विभाग स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे।