जागृति इंटरनेशनल विद्यालय में हुआ खेल उत्सव उड़ान का सफल आयोजन प्रबंधक ने दीप जलाकर किया शुभारंभ

जागृति इंटरनेशनल विद्यालय में हुआ खेल उत्सव उड़ान का सफल आयोजन प्रबंधक ने दीप जलाकर किया शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। जागृति इंटरनेशनल विद्यालय में हुआ खेल उत्सव उड़ान का सफल आयोजन प्रबंधक ने दीप जलाकर किया शुभारंभ हरगांव सीतापुर--- हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव लहरपुर राजमार्ग पर बने जागृति इंटरनेशनल विद्यालय में मंगलवार को खेल उत्सव उड़ान के हुए समारोह का विद्यालय के प्रबंधक ने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ किया।समारोह में विद्यालय की छात्र छात्राओ के व्दारा प्रतिभाग किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव लहरपुर राजमार्ग पर ग्राम जोगीपुर में बने जागृति इंटरनेशनल विद्यालय में मंगलवार को खेल उत्सव के अंतर्गत उड़ान समारोह का सफल आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ जागृति इंटरनेशनल विद्यालय के प्रबंधक ताराचंद मंगलानी ने दीप जलाकर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। खेल समारोह में छात्र छात्राओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।जो सराहनीय रहा।कार्यक्रम का संचालन अशोक मिश्रा व प्रसून मिश्रा व्दारा किया गया।स्मार्ट मीट के अंतर्गत कई खेलों को समायोजित किया गया।जिसका सारा श्रेय अजय मंगलानी व श्रीमती मान्या मंगलानी को जाता है।जिनके अथक प्रयास सें कार्यक्रम नई उंचाईयों को छू सका।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष सिंह, सुमित तिवारी,अंकुर शुक्ल, निकिता मिश्र, आलोक तिवारी, दीपांशी गुप्ता मौजूद रहे।इस अवसर कई खेल के विजयी प्रतिभागी छात्र छात्राओ को पुरस्कृत भी किया गया।