जनपद में पुलिस ने यूपी 112 का जागरूकता अभियान सुरक्षा भरोसे को मिला नया आयाम ।
नुक्कड़ नाटक और एलईडी प्रस्तुति के माध्यम से जनता को डायल- 112 की जानकारी देकर , उसके कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जनपदीय पुलिस ने बुधवार को जनता को यह भरोसा दिलाने के लिए कि आपात स्थिति में मदद बस एक कॉल की दूरी पर है, उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 व जनपद ललितपुर की डायल-112 टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 26.नम्बर को ललितपुर में ‘जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ’ अभियान चलाया गया । उच्चाधिकारियो के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम को लोगों का समर्थन मिला और हर वर्ग ने डायल- 112 को अपनी सबसे विश्वसनीय आपात सेवा बताया । इस अभियान में कॉलेज और प्रमुख मार्गों पर लोगों से सीधा संवाद किया गया । **.नेहरू महाविद्यालय में सुरक्षा जागरूकता-* नेहरू महाविद्यालय ललितपुर के परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा, सतर्कता और समय पर सूचना देने का संदेश दिया गया । नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक सही समय पर किया गया कॉल किसी की जान बचा सकता है । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं ने सहभागिता की गयी । *एलईडी वैन पर डायल-112 की दिखाई गई प्रस्तुति-* घंटाघर, ललितपुर पर अभियान के दौरान टीम ने युवाओं और राहगीरों को बताया कि डायल- 112 का लोकेशन-आधारित सिस्टम कितना तेज और भरोसेमंद है । एलईडी वैन पर दिखाई गई प्रस्तुति में PRV की प्रतिक्रिया समय, महिला सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं लोगों को काफी प्रभावी लगी । टीम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि खतरा कितना भी अचानक आए, 112 सिर्फ एक कॉल की दूरी पर मौजूद है। *रेलवे स्टेशन पर जनता से सीधा संवाद-* रेलवे स्टेशन, ललितपुर पर टीम ने यात्रियों/ राहगीरों को बताया कि यात्रा के दौरान असुरक्षा, दुर्घटना या किसी भी परेशानी में डायल- 112 पर कॉल करने से तुरंत मदद मिलती है। लोगों ने कहा कि 112 ने यात्रा और दैनिक जीवन दोनों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत किया है।