चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा पंहुचे

चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा पंहुचे

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर ।चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, बरदरी- में चल रहा पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड का विशेष प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गया। इस समापन समारोह में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।श्री वर्मा ने विभिन्न टोलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, शेरा टोली, सूरजमुखी, चमेली, गुलाब और टाइगर टोलियों के गाइड को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने संबोधन में राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में अनुशासन विकसित करता है। यह उन्हें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के तरीके, साथ ही आपदा के समय रहने और खाने के महत्वपूर्ण गुण सिखाता है। उन्होंने आपदा निवारण के लिए लकड़ी और रस्सी से निर्मित पुल की विशेष प्रशंसा की। श्री वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षकों द्वारा पुल निर्माण की यह व्यवस्था अत्यंत कारगर सिद्ध होगी। समारोह का समापन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० गया प्रसाद दूबे ने बताया कि भारत स्काउट गाइड छात्रों में बहुमुखी विकास के गुणों को विकसित करता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कला संकाय विभागाध्यक्ष डॉ० बृजेश सिंह, कार्यालय अधीक्षक अनुपम जायसवाल, शैक्षिक समन्वयक लल्लू वर्मा सहित समस्त विभागों के प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।