चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में डी एल एड प्रशिक्षुओं को दूसरे दिन भी दिया गया भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण

चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में डी एल एड प्रशिक्षुओं को दूसरे दिन भी दिया गया भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में डी.एल.एड. प्रशिक्षुओ हेतु आयोजित भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस को प्रशिक्षक सत्यदेव सिंह ने डीएलएड प्रशिक्षुओ को स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स के अंतर्गत स्काउटिंग के सिद्धांत, दैनिक नियम, प्रार्थना आपदा प्रबंधन आदि का सैद्धांतिक ज्ञान प्रशिक्षण कक्ष में दिया साथ ही साथ व्यवाहारिक प्रशिक्षण के अंतर्गत बेडेन पावेल के व्यायाम आसान , कदमताल मार्च पास्ट आदि क्रियात्मक गतिविधियों का अभ्यास कराया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रवन्धक सुधारानी वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चे आत्म सुरक्षार्थ ज्ञान प्राप्त करते हैं और ईमानदारी अनुशासन और विनम्रता जैसे मूल्यों पर आधारित है जो बच्चों के अच्छे नागरिक बनने की नींव रखता है।इस मौके पर प्राचार्य डॉ गयाप्रसाद दुबे, शिक्षा समन्वयक लल्लू वर्मा, अशोक सिंह आनन्द जायसवाल अनुपम जायसवाल, अंशू वर्मा आदि मौजूद रहे।