चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार चोरी के माल समेत बाइक व उपकरण बरामद

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की सामग्री, उपकरण व एक बाइक भी बरामद किया है।बता दें कि सदर कोतवाली अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला ने उपनिरीक्षक भारत सिंह, अनीश शुक्ला, अखिलेश यादव व अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के अजगंवा रोड कचरा घर गेट के सामने से बीती देर रात सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दो शातिर बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम भानु पुत्र स्व० भिक्खू धोबी व नीरज यादव पुत्र स्व० शीतल प्रसाद निवासीगण सूबेदार का पुरवा थाना थरियांव बताया है, अभियुक्तो की निशानदेही पर पुलिस टीम ने 75 अदद छोटी बड़ी सरिया, 21 अदद लोहे के छोटे बड़े रिंग, एक इन्वर्टर बैट्री व एक बाइक भी बरामद किया है। बरामद सरिया, रिंग व बैट्री को अभियुक्तो ने विगत कुछ दिनों पूर्व की ही देर रात कोतवाली व शहर क्षेत्र के एक मुहल्ले स्थित निर्माणाधीन मकान में अंजाम दी गई चोरी की वारदात के दौरान चोरी किया जाना स्वीकार किया है, जबकि बरामद बाइक को स्वयं की बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गये दोनों अभियुक्तो को पेशेवर शातिर अपराधी व चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य करार दिया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।