ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बाराबंकी : चुनाव परिणाम घोषित धर्मराज सिंह बने ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बाराबंकी के जिला अध्यक्ष
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, जनपद बाराबंकी के जिला स्तरीय पदों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विकासखंड बंकी में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में कुल 1637 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला अध्यक्ष पद पर धर्मराज सिंह ने 811 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चेतराम नगर को 458 मत तथा विनोद कुमार वर्मा को 5 मत प्राप्त हुए। जिला कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार 889 मत पाकर विजयी घोषित किए गए, जबकि हनुमान प्रसाद को 378 मत मिले। जिला संगठन मंत्री पद पर छत्रपाल गौतम ने 768 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, वहीं रामबली को 488 मत मिले। जिला संप्रेक्षक पद पर अनिल कुमार 775 मतों के साथ निर्वाचित हुए, जबकि मनीराम को 448 मत प्राप्त हुए। गौरतलब है कि जिला मंत्री पद पर राजू धानुक का निर्वाचन पूर्व में ही निर्विरोध संपन्न हो चुका था। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। परिणाम घोषित होने के बाद नवगठित जिला कार्यकारिणी से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।