तहसील बार एसो अध्यक्ष के चैंबर का पूर्व प्रमुख ने किया उद्घाटन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जनपद की तहसील सिरौली गौसपुर बार एसो अध्यक्ष के पी द्विवेदी के चैम्बर का दरियाबाद ब्लाक के पूर्व प्रमुख विवेकानंद पांडेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में श्री पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्तगणों का श्रेष्ठ समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होंने कहा की देश की आजादी से लेकर कानून बनाने वा उसे लागू करा कर हर वर्ग को इंसाफ दिलाने का काम अधिवक्ता गणों ने किया है। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने उपस्थित अधिवक्ताओं से कुशल क्षेम पूछी। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद जिला इकाई के अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी ने कहा कि कानून का शासन स्थापित करने में अधिवक्ताओं का हमेशा से योगदान रहा है,उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि राष्ट्र हित में भी बढ़ चढ़ कर काम करते रहें लोगों को इंसाफ भी दिलाते रहें। इस अवसर पर तहसील बार एसो के महामंत्री राम ह्रदय यादव, वा कार्यकारिणी,एल्डर कमेटी के सदर पूर्व अध्यक्ष बाहोरी प्रसाद शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष शिव वरदान सिंह,राम प्रसाद वर्मा,प्रह्लाद वर्मा,विनोद सिंह, पुत्ती लाल प्रजापति,सत्यनाम वर्मा,अब्दुल अहद,सुनील द्विवेदी,जगदेव रावत,दीपू बाजपेई मनोज तिवारी,अनिल कुमार शुक्ला,शिव कुमार श्रीवास्तव,संत कुमार ,अजय शुक्ला,विवेक शुक्ला, प्रशान्त द्विवेदी,सुशांत द्विवेदी,सहित कई अधिवक्तागण तथा संभ्रांत जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुरोहित ने सनातनी व्यवस्थानुसार हवन पूजन ,प्रसाद वितरण भी कराया।