खेरागढ़ में आयोजित होगा KPL क्रिकेट टूर्नामेंट: ग्राम पंचायत स्तर पर मुकाबला

खेरागढ़ में आयोजित होगा KPL क्रिकेट टूर्नामेंट: ग्राम पंचायत स्तर पर मुकाबला

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)  खेरागढ़।ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली खेरागढ़ प्रीमियर लीग (KPL)क्रिकेट प्रतियोगिता की खुशखबरी आई है। यह टूर्नामेंट 11 फरवरी 2025 से नवीन मंडी ग्राउंड, खेरागढ़ में शुरू होगा। टूर्नामेंट में ग्राम पंचायत टीमों के बीच 10-10 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपये और ट्रॉफी, जबकि द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये और ट्रॉफी के रूप में दिया जाएगा। एंट्री फीस 1,500 रुपये निर्धारित की गई है, और केवल ग्राम पंचायत टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति होगी। प्रतियोगिता में आधार कार्ड के आधार पर टीमों की एंट्री की जाएगी। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को कई पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल और ट्रॉफी दी जाएगी, वहीं बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर को 1,100 रुपये और ट्रॉफी मिलेंगी। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच को भी विशेष पुरस्कार मिलेगा। योगेन्द्र सिंह सिकरवार (J.E.) अध्यक्ष के रूप में इस आयोजन का नेतृत्व करेंगे, जबकि सुधीर गर्ग गुड्डू इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि होंगे। आयोजन कमेटी में पिंटू सिकरवार (Mob. 9997266869),जीतेश ठाकुर (Mob. 7300918768), आकाश धाकरे (Mob. 7500689973), पासा सिकरवार (Mob. 8304231541) और गिल्ली सिकरवार (Mob. 7017467104) शामिल हैं। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग yt adi vlogs पर होगी।