क्षेत्र के ग्राम पीठापुर में विष्णु महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

क्षेत्र के ग्राम पीठापुर में विष्णु महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत सिरौली गौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के बैजू दास आश्रम पर सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली गई है। पीठापुर गांव स्थित बैजू दास आश्रम पर सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा मे सैकडो की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल होकर कल्याणी नदी के ज्वालामुखी घाट से कलसो में जल लेने के लिए निकली थी। वापस गंतव्य पर पहुंचाने के बाद वैदिक आचार्य के द्वारा बेदी पूजन के उपरांत मंडप प्रवेश किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन यज्ञ आचार्य विजय दास ने बताया कि शाम 7 बजे से प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। तथा 20 दिसंबर को सामूहिक यज्ञोपवीत का आयोजन कहो ना निश्चित किया गया है। शोभा यात्रा के दौरान अयोध्या धाम की बड़ी छावनी से आए कथा व्यास विष्णु शुक्ला दास नैमिष धाम से पधारे संतोष अवस्थी अमित दास मधुसूदन दास और बनारस से आए मयंक दास के अतिरिक्त सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुष मौजूद रहे।