कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने 03 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। (1)). उ0नि0 कैलाश नाथ यादव मय हमराय आरक्षी दीप प्रताप द्वारा मु0अ0सं0 40193 22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त विनोद यादव पुत्र राजाराम निवासी चकला गुरु बाबा कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (2.) उ0नि0 अंशुल कुमार मय हमराह आरक्षी संजीव सोनी द्वारा मु0अ0सं0 6644/14 धारा धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त 1.अखिलेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय मोहन प्रसाद निवासी कुली तलैया कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2. मिथलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मोहन प्रसाद निवासी कुली तलैया कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।