कंपोजिट विद्यालय धोंडियाही का डीएम ने किया अचौक निरीक्षण

कंपोजिट विद्यालय धोंडियाही का डीएम ने किया अचौक निरीक्षण

कंपोजिट विद्यालय ढोड़ियाही का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

– कई कमियां मिलने पर प्रधानाध्यापिका को दिए कड़े निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने ब्लॉक तेलियानी स्थित कंपोजिट विद्यालय ढोड़ियाही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मौजूद 08 शिक्षकों और 03 शिक्षामित्रों की उपस्थिति पंजिका देखी गई। विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक 103 छात्र नामांकित हैं, जिनमें से 79 विद्यार्थी उपस्थित मिले। DM ने लगातार अनुपस्थित बच्चों का चिन्हांकन कर अभिभावकों से संपर्क साधने तथा कारण सहित रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एआरपी विजिट रजिस्टर मौके पर नहीं मिला, जिस पर डीएम ने तत्काल रजिस्टर तैयार कर निरीक्षण व सुझाव दर्ज करने के आदेश दिए। डीएम ने पाया कि पूरे विद्यालय के लिए केवल एक संयुक्त कॉलिंग रजिस्टर बनाया गया है, जिसमें कई छात्रों के फोन नंबर नहीं दर्ज हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक कक्षा का अलग कॉलिंग रजिस्टर तैयार हो और अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए। एमडीएम में परोसी जा रही दाल, सब्जी व रोटी की गुणवत्ता की भी जांच की गई। निपुण तालिका का अवलोकन करने पर डीएम ने पाया कि आकलन निर्धारित प्रारूप पर नहीं हो रहा है तथा टैबलेट पर निपुण ऐप रजिस्टर्ड नहीं है। उन्होंने बीएसए को सभी टैबलेट पर ऐप पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कक्षा 2 की छात्राओं प्रियांशी और लक्ष्मी का निपुण असेसमेंट भी किया। निरीक्षण में बताया गया कि विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के अधिकांश पैरामीटर संतृप्त हैं, लेकिन फर्नीचर की कमी है। डीएम ने बीडीओ को शीघ्र फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। खेल सामग्री के उपयोग न होने पर प्रधानाध्यापिका को खेल-कूद को बढ़ावा देने, पोषण वाटिका विकसित करने और परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ राहुल मिश्रा, प्रधानाध्यापिका साधना सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।