ओ लेबल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए चार दिसम्बर तक करें आवेदन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में। निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत द्वितीय चरण में भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट स्तर से चयनित। प्रशिक्षणदायी संस्थाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक युवतियों को “ओ” लेबल एवं “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन करने की अन्तिम एक दिसम्बर को बढाकर चार दिसम्बर कर दिया गया है। “ओ” लेबल प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तथा “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की होगी एवं अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य, इण्टरमीडियट उत्तीर्ण हो। और अधिकतम वार्षिक आय एक लाख रूपया से अधिक न हो वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उप्र की वेबसाइट https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर चार दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन फाइनल रूप से सबमिट करने के उपरान्त सम्बन्धित अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन की हस्ताक्षरित हार्डकापी वांछित अभिलेखों सहित अन्तिम रूप से चार दिसम्बर की सांय 05 बजे तक जनपद ललितपुर के विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या-29 में जमा किया जाना अनिवार्य होगा।