एस आई आर फार्म फाडना युवक को पडा मंहगा बी एल ओ की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने युवक को भेजा जेल

एस आई आर फार्म फाडना युवक को पडा मंहगा बी एल ओ की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने युवक को भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर।एस आई आर फार्म फाड़कर फेंकना युवक को पडा मंहगा बी एल ओ की शिकायत पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने युवक को भेजा जेल। मामला तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत शहरी का है।जंहा का कृण्ण मगन पुत्र जगदीश ने 24 नवम्बर को एस आई आर फार्म फाड़कर फेंक दिया था जिसकी शिकायत बी एल ओ राजन वर्मा ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर से किया था।एस डी एम के निर्देश पर कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने कृष्ण मगन को शांति ब्यवस्था भंग करने के अपराध में पकड़ कर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर के न्यायालय पर पेश किया।एस डी एम ने कार्यवाही करते कृण्णमगन को जेल भेज दिया है।