उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने सरयू नदी के उत्तरी झोर के मांझा रायपुर पारा बेहटा परसावल इत्यादि पोलिंग बूथों पर चल रहे एस आई आर कार्यों डिजिटाइजेशन, मैपिंग कार्यों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात माझा रायपुर पारा,बेहटा परसावल इत्यादि पोलिंग बूथों पर पंहुच कर एस आई आर मत गणना प्रपत्र फार्म के डिजिटाइजेशन मैपिंग कार्यों का निरीक्षण कर इस कार्य में लगे बी एल ओ आदि कर्मचारियों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। शनिवार को तहसील समाधान दिवस के पश्चात उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा राजस्व टीम के साथ मांझा रायपुर पारा बेहटा परसावल इत्यादि पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया चल रहे एस आई आर कार्यों के डिजिटाइजेशन तथा मैपिंग कार्य के सम्बंध में बी एल ओ आदि कर्मचारियों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।इस मौके पर आनन्द कुमार यादव,राम आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।