उपजिलाधिकारी मऊ एवं क्षेत्राधिकारी मऊ द्वारा नवदुर्गा पूजा, दशहरा, भरत मिलाप एवं मूर्ति विसर्जन के संबंध में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में आज दिनांक 17.09.2025 को थाना मऊ में उप जिलाधिकारी मऊ ऋषिराम रमन एवं क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली द्वारा वी0डि0यो0 मऊ,अध्यक्ष टाउन एरिया मऊ,एस0डी0ओ0 विद्युत मऊ व थाना क्षेत्र के समस्त गांव से आए दुर्गा पूजा स्थापना स्थल के आयोजक, पदाधिकारीगण,रामलीला कार्यक्रम के आयोजक,विजयदशमी के आयोजक व अन्य सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ आगामी नवदुर्गा पूजा दशहरा भरत मिलाप, मूर्ति विसर्जन के संबंध में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें सभी उपस्थित अधिकारी गण द्वारा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बताया गया जनता के द्वारा विद्युत व सफाई के कुछ बातें उठाई गई, जिसे संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा ठीक कराए जाने का आश्वाशन दिया गया तथा अपना फोन नंबर नोट कराया गया और यह भी कहा गया कि यदि कोई आवश्यकता हो तो आप लिखित प्रत्यावेदन या फोन पर कंप्लेंट कर सकते हैं। जिससे उसका निराकरण किया जाएगा। उपस्थित समस्त सदस्यों से भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की गयी तथा शासन के दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में बताया गया ।