उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी एल ओ हुए सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौली गौसपुर प्रगाढ़ पूर्ण निरीक्षण अभियान के तहत बनाए गए बी एल ओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को जिलाअधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया स्थानीय विकाशखंड की ग्राम पंचायत जगदीशपुर के रोजगार सेवक अशोक कुमार तथा प्यारेपुर की नेहा और मौलाबाद के पंचायत सहायक अविरल कुमार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है । इसी क्रम में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक आदि ने क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर पंहुच कर एस आई आर कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।