आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी-पुत्र समेत तीन को भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन

आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी-पुत्र समेत तीन को भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):- 14 जनवरी को क्षेत्र के गांव रिसौली में मिला था रमाकांत का शव बिल्सी-थाना क्षेत्र के गांव रिसौली में बीती 14 जनवरी को एक वृध्द का शव गांव के पास बंद पड़े ईट भट्टे के पास मिला था। जिसका पर्दाफाश करते हुए मृतक को आत्म हत्या के उकसाने के आरोप में पत्नी, पुत्र समेत तीन को जेल भेजा है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि बीती 14 जनवरी को रिसौली निवासी रमाकांत का शव गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जिसमें मृतक की पत्नी ओमवती ने एक तहरीर दी थी। जिसके बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। जिसके बाद शव को पंचनामा भर पीएम को भेज दिया गया। जिसमें मौत का कारण हैगिंग आया। जिसके बाद पुलिस ने इसकी गंभीरता से जांच करना शुरु कर दी। पुलिस ने गांव निवासी संदिग्ध वीरपाल पुत्र रोशनलाल से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की। जिसने बताया कि 13 जनवरी की रात में समय करीब तीन बजे मै अपने घर पर सोया हुआ था, मुझे बुलाने रमाकान्त का पुत्र बिनेश मेरे घर पर आया। उसने मुझे बताया कि मेरे पापा ने छत के कुन्डे मे फाँसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मम्मी ने तुम्हे बुलाया है, इस पर वीरपाल, विनेश के साथ उसके घर गया। तब मैने वहा देखा कि रमाकान्त अपने घर के बरामदे मे छत के कुन्दे मे रस्सी का फन्दा लगाकर लटका हुआ है। हम तीनो ने मिलकर रमाकान्त को फन्दे से उतारा। इसके बाद रमाकान्त की पत्नी ओमवती ने कहा कि पहले हमारे गांव में एक औरत ऐसे फाँसी खा कर मर गयी थी उसके सभी घर वाले जेल चले गये थे मुझे डर है कि अगर ये यहा रहा तो हम सभी जेल चले जायेंगे। इसलिए तुम इसके शव को लेकर कही जंगल मे फेंक आओ। इसके बाद रमाकान्त के शव को बैलगाडी पर रखा गाँव से बाहर भट्टे पर झुण्डों मे डाल आये। पुलिस ने मृतक रमाकांत को आत्म हत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतक के पुत्र विनेश, पत्नी ओमवती और वीरपाल गिरफ्तार कर जेल भेजा है।