अखिलेश यादव से मिले दरियाबाद के सलमान सिद्दीकी, बल्लभभाई पटेल जयंती पर की शिष्टाचार भेंट
 
                                निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बाराबंकी दरियाबाद विधानसभा के निवासी और पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सलमान सिद्दीकी रानीकटरा ने पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। यह भेंट सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर हुई, जहां सलमान सिद्दीकी ने अखिलेश यादव को अंगवस्त्र भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं, और हमें जनता के मुद्दों के साथ मजबूती से खड़ा रहना है।” सलमान सिद्दीकी ने कहा कि वे हमेशा पार्टी और जनता के हित में कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
 
 Shyam Manorath
                                    Shyam Manorath                                 
         
         
         
         
         
         
         
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
 
        
 
        
